कस्बे में आवागमन कर रहे लोगों से गाली-गलौज और अभद्रता करने पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर शांति भंग करने की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में थाना बलरई क्षेत्र के गांव बीवामऊ निवासी सुग्रीव, जसवंतनगर के गांव सिरसा हरी नगर निवासी अंकित और मध्य प्रदेश के छतरपुर निवासी देव नारायण शामिल हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को हिरासत में लिया और थाने लाया।
तीनों आरोपियों को शांति भंग की धाराओं में पाबंद कर उपजिलाधिकारी भरथना की कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।