बकेवर। कस्बा बकेवर के लोहियानगर मुहाल निवासी संदीप कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके बैंक के क्रेडिट कार्ड के पहले 6 डिजिटल अंक का पता चलने के बाद अज्ञात व्यक्ति ने 6 बार में ट्रांजेक्शन किया। इस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने 28 जनवरी को उनके खाते से करीब 43 हजार रुपये निकाल लिए।
संदीप कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने क्रेडिट कार्ड का प्रयोग सामान्य तरीके से किया था, लेकिन किसी ने उनके कार्ड के डेटा का इस्तेमाल कर अवैध तरीके से पैसे निकाल लिए। उन्होंने कहा कि उन्हें यह भी नहीं पता चला कि यह घटना कैसे घटी और उनके क्रेडिट कार्ड के डिटेल्स कैसे लीक हुए।
पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है और पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए इस घटना में शामिल आरोपियों का पता लगाने के लिए तकनीकी और अन्य साक्ष्यों की जांच कर रही है।