पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज और थियोसोफिकल इंटर कॉलेज में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की ओर से आयोजित बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जीआईसी की नव्या भदौरिया, पायल, तान्या माथुर, प्रांजलि मिश्रा, प्रिंसी पाल और महिमा कटियार को साइकिल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक मिथलेश कुमार, मुख्य प्रबंधक नवनीत सिंह राठौर, प्रबंधक हेमंत धनवीक और सेवानिवृत प्रबंधक प्रतिभा शंकर दीक्षित उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य अनूप मिश्रा ने छात्राओं को समाज का कीमती रत्न बताते हुए कहा कि वे देश और समाज की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इस कार्यक्रम का संचालन अमित शुक्ला, राखी मित्तल और ऋचा द्वारा किया गया।