बकेवर जनता कॉलेज में मंगलवार से एलएलबी और बीएससी कृषि की परीक्षाएं शुरू हो गईं। परीक्षा दो पारियों में आयोजित की गई, लेकिन एलएलबी के पूर्व परीक्षार्थियों को लेकर परीक्षा में अव्यवस्था का माहौल बन गया। इन छात्रों को सेमीनार हॉल में बैठाकर परीक्षा दिलाई गई।
जनता कॉलेज बकेवर में एलएलबी के दो कॉलेज – रामक्ती राजबहादुर डिग्री कॉलेज पृथ्वीपुरा और विधि विशाल लॉ कॉलेज इकदिल के प्रथम और पंचम सेमेस्टर के परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। लेकिन जब बेक पेपर के परीक्षार्थियों के अलावा एलएलबी के पूर्व परीक्षार्थी भी परीक्षा देने के लिए पहुंचे, तो कॉलेज प्रशासन में अव्यवस्था फैल गई।
कॉलेज प्रशासन इस स्थिति से निपटने में परेशान हो गया, क्योंकि परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या अधिक थी और उचित व्यवस्था नहीं हो पाई। इसके बावजूद, प्रशासन ने किसी तरह से सभी छात्रों को परीक्षा में बैठने की व्यवस्था की।