बकेवर बिजली विभाग ने बुधसीना गांव में बिजली के बकाया और चोरी को लेकर एक चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान सात लोग बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए। विभाग ने इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
बकेवर बिजली उपकेंद्र के जेई वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस अभियान में सात लोगों – सतेंद्र कुमार, बदन सिंह, लालता प्रसाद, अनमोल, विमला देवी, रामशंकर और राजकुमार – के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया है। इन सात लोगों में से तीन के कनेक्शन पहले ही बकाया राशि के कारण काटे जा चुके थे, फिर भी ये लोग बिना बकाया जमा किए चोरी से तार जोड़कर बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे।