बकेवर। लवेदी क्षेत्र के ग्राम नियामतपुर में शनिवार दोपहर तेंदुआ होने की अफवाह फैलने से गांव में खलबली मच गई। इस खबर के फैलते ही गांववाले अपने घरों के बाहर बंधे मवेशियों की सुरक्षा के लिए लाठी-डंडे लेकर खड़े हो गए। साथ ही, बच्चों को भी घरों में बंद कर दिया गया।
ग्राम के कुछ युवकों ने छत पर चढ़कर एक वीडियो भी बनाया, जिसमें तेंदुआ जैसा दिखने वाला वन्यजीव दौड़ते हुए दिखाई दिया। इस वीडियो को लेकर गांववाले और आसपास के इलाके के लोग डर गए। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
टीम को वीडियो दिखाने के बाद मामले का खुलासा हुआ कि यह कोई तेंदुआ नहीं, बल्कि एक जंगली बिल्ली थी। लखना बन रेंजर प्रदीप कुमार ने ग्रामीणों से कहा कि वे अफवाहों से बचें और सचेत रहें। उन्होंने यह भी बताया कि वीडियो में दिखाई देने वाला वन्यजीव जंगली बिल्ली था, न कि तेंदुआ।
प्रदीप कुमार ने यह भी बताया कि हाल ही में नियामतपुर और बहादुरपुर क्षेत्र में जंगली बिल्ली के बारे में कुछ रिपोर्ट्स मिली हैं, जिनसे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये बिल्ली कुछ मवेशियों पर हमला कर सकती है।