बकेवर परसौली निवासी सत्येंद्र यादव ने बताया कि वह लखना नगर जा रहा था, जब रास्ते में नगला बनी के प्रयांशु, अंकित और लखना के आदर्श नगर निवासी गौरव ने उसे रोककर गाली-गलौज की और मारपीट की।
सत्येंद्र के अनुसार, घटना के दौरान उसकी चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जिससे आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों पर शांतिभंग का मामला दर्ज किया गया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।