बकेवर:- सोमवार की दोपहर नेशनल हाइवे पर दो बाइक सबारों का संतुलन बिगड़ने के कारण बाइक डिबाइडर में टकरा गयी जिसमें बाइक सबार गम्भीर रुप से घायल हुए। जिन्हें बकेवर स्थित अस्पताल भर्ती कराया जहां हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रिफर किया।
सड़क दुर्घटना सोमवार की दोपहर इटावा से औरैया की ओर जा रहे वाइक सवार जैसे ही थाना क्षेत्र के सिक्स लेन भरथना ओवर बिज्र के समीप पहुँचे कि तभी वाइक चालक का संतुलन बिगड गया और वाइक असंतुलित होकर डिवाइडर में जा टकराई।
जिससे वाइक सवार सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल वाइक सवार तरूण पुत्र अजय निवासी ग्राम सेमराव जनपद फिरोजाबाद व नमन पुत्र सत्यवीर निवासी ग्राम बाॅथ इटावा को 50 शैय्या अस्पताल बकेवर भिजवाया जहाँ चिकित्सक ने इलाज करने के बाद गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।