बकेवर। पिछले कई दिनों से सर्दी के प्रकोप के बावजूद नगर में नाम मात्र के ही अलाव जलवाए गए हैं, जिससे आम जनमानस को सर्दी से बचाव के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सर्दी से बचने के लिए लोग आग की तलाश में मिठाई, चाय और अन्य दुकानों के गैस की भट्टियों के पास तापते नजर आ रहे हैं।
करवा निवासी दुकानदार आशाराम, पुष्पेंद्र पाल, कपोले पोरवाल, विवेक सैनी, लल्लन गुप्ता, देवश चंद्र त्रिपाठी, विनोद शमां जैसे कई व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों ने इस समस्या को लेकर चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि सर्दी का प्रकोप कई दिनों से चरम पर है, लेकिन प्रशासन की ओर से इस ओर कोई खास ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
इस स्थिति में लोग मजबूरी में दुकानों के गैस चूल्हों के पास समय बिता रहे हैं, जिससे उनकी दैनिक दिनचर्या में भी असर पड़ रहा है। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द अलाव जलाने की व्यवस्था करने की अपील की है ताकि सर्दी से बचाव संभव हो सके और जनमानस को राहत मिल सके।
नगरवासियों का कहना है कि प्रशासन को इस ओर जल्द कदम उठाने चाहिए, ताकि सर्दी के मौसम में उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।