इटावा: कानपुर में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में इटावा के पांच खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है।
जिला कराटे संघ के अध्यक्ष मोहम्मद कफील कुरैशी के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों फैजान कुरैशी, संध्या सक्सेना, मनीष कुशवाहा और खुशी सागर ने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार, 10 वर्ष और 35 किलोग्राम भार वर्ग में जैनब फातिमा, 10 वर्ष और 40 किलोग्राम भार वर्ग में अनन्या, 9 वर्ष और 30 किलोग्राम भार वर्ग में खुशनूर, 7 वर्ष और 25 किलोग्राम भार वर्ग में प्रियांशु और 10 वर्ष और 40 किलोग्राम भार वर्ग में निधि ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस शानदार जीत पर जिला कराटे संघ के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।