ठंड से कांप रही गरीब और बूढ़ी महिला की मदद कर नेकी मानव सेवा संस्थान की अध्यक्ष रूबी शर्मा ने मानवता की नई मिसाल पेश की । उन्होंने अपनी शाल उस महिला को देकर उसकी तकलीफ को दूर करने की कोशिश की। यह घटना न केवल उनके दयालु स्वभाव को दर्शाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि छोटे-छोटे कदम किसी की जिंदगी में बड़ा बदलाव ला सकते हैं।
रूबी शर्मा द्वारा संचालित नेकी मानव सेवा संस्थान समाजसेवा के क्षेत्र में अनोखी भूमिका निभा रहा है। संस्था द्वारा हर दिन दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक शास्त्री चौराहे पर बच्चो को निशुल्क शिक्षा, कपड़े, भोजन का वितरित किया जाता है। यह पहल जरूरतमंदों को न केवल पेट भरने का सहारा देती है, बल्कि समाज में दया और परोपकार का संदेश भी फैलाती है।
रूबी शर्मा का यह कदम बताता है कि जरूरतमंदों की मदद करना ही असली सेवा है। उनकी यह नेक पहल समाज के हर व्यक्ति को प्रेरणा देती है कि छोटे प्रयासों से भी बड़ी सकारात्मकता लाई जा सकती है।