बकेवर/लखना:- महेवा विकास खंड की ग्राम पंचायत लखना देहात में तैनात सफाईकर्मी की लापरवाही के चलते लखना बाईपास तिराहे से इंदिरा कालौनी तक बने नाले की साफ सफाई न होने के कारण मच्छर पनपने से स्थानीय बाशिन्दे परेशान हैं।
इस सम्बंध में ग्रामीण राहुल जैन,अमित जैन,हरीशंकर राठौर,रामजी मिश्रा ने बताया कि लखना देहात ग्राम पंचायत में तैनात सफाईकर्मी की लापरवाही के चलते बाईपास तिराहे से बकेवर रोड इन्दिरा कालौनी तक बने नाले की साफ सफाई न होने से सर्दी के मौसम में मच्छर पनप रहे हैं।
जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कत हो रही है। इस गन्दगी से संक्रमित बीमारियों के फैलने का अंदेशा जता रहा है। वहीं इन ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी महेवा से नाले की साफ सफाई कराकर स्वच्छ भारत मिशन का सपना सार्थक करने की मांग की है।