इटावा। कोहरे के कारण इटावा नार्थ ईस्ट और महानंदा एक्सप्रेस को मंगलवार को निरस्त कर दिया गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। क्रिसमस पर घूमने की योजना बना चुके कई यात्रियों को अपनी योजनाएं रद्द करनी पड़ी। इस वजह से 183 आरक्षित टिकटों को निरस्त कराना पड़ा।
इटावा जंक्शन पर अन्य दिनों की अपेक्षा मंगलवार को सुबह से लेकर शाम तक प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ अधिक दिखाई दी। निरस्त ट्रेनों और देर से चल रही ट्रेनों ने यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ा दीं।
बांद्रा-सूबेदारगंज एक्सप्रेस छह घंटे 10 मिनट की देरी से स्टेशन पर पहुंची, वहीं जम्मू-तयो एक्सप्रेस 30 मिनट और बनारस-बेराचल एक्सप्रेस 45 मिनट की देरी से स्टेशन पर आईं। ट्रेनों के विलंब और निरस्त होने के कारण क्रिसमस पर बाहर जाने की योजना बना रहे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से समय पर ट्रेनों का संचालन सुनिश्चित करने और ऐसी समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।