बकेवर/लखना:- कस्बा लखना के बकेवर रोड पर नौदा ग्राउन्ड के सामने नवसृजित मंगलाबिहार कालौनी से शिक्षामित्र के दरबाजे के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को दिन दहाडे अज्ञात चोर चोरी करके ले गये। शिक्षामित्र ने बकेवर थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया।
इस सम्बंध में शिक्षामित्र उदयवीर सिंह यादव पुत्र दर्शन सिंह यादव निवासी टिटावली सहसों चकरनगर हाल निवासी मंगला बिहार कालौनी आदर्श नगर बकेवर ने बताया कि बिगत 14 दिसम्बर 2024 को मेरी मोटरसाइकिल स्पलेन्डर यूपी 75 ए एल 1418 घर के बाहर सड़क पर खड़ी हुई थी कि तभी 4 बजे शाम को दिन दहाडे अज्ञात चोर उसको चोरी कर ले गये।
जब बाहर निकलकर देखा तो उसका कोई सुराग नहीं लग सका। इसके बाद इस चोरी के मामले की बकेवर थाने में लिखित तहरीर दी। जिस पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पुलिस को सौंपी है।