Tuesday, December 24, 2024

सभी ग्राम सभाओं को बाल विवाह मुक्त कराने का लिया संकल्प

Share

उदी/इटावा। मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत देखरेख व संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों को हर हाल में चिन्हित कर ग्राम एवं वार्ड बाल कल्याण एवं संरक्षण समितियों की बैठकों में सूचीबद्ध करें और उन्हें प्रवर्तकता कार्यक्रम व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत लाभान्वित कराने का कार्य करें। सभी ग्राम सभाओं को बाल विवाह मुक्त भी करना है।
यह निर्देश क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिए गए।
जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह के निर्देश पर पहुंचे बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने विकास खंड सभागार में आयोजित ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समितियों की बैठकों में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, प्रवर्तकता कार्यक्रम, फॉस्टर केयर व दत्तक ग्रहण, भिक्षावृत्ति में शामिल बच्चों, दिव्यांग व गंभीर रोग से पीड़ित तथा स्कूल न जाने वाले बच्चो, बाल श्रम उन्मूलन आदि को बैठक कार्यवृत्त में अवश्य शामिल करें। उन्होंने दत्तक ग्रहण की पूरी प्रक्रिया समझाई। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम सभाओं को बाल विवाह मुक्त भी करना है। सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर सूचना दी जा सकती है।
सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार शाक्य ने कहा कि कोई भी पात्र बच्चा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व फोस्टर केयर योजना के लाभ से वंचित न रह जाए। इसके लिए घर-घर से लेकर झुग्गी झोपड़ी तक सर्वे पूर्ण कर लिया जाए तथा योजना के माध्यम से उन बच्चों को शीघ्र लाभान्वित कराया जाए।
अध्यक्षीय संबोधन में खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र में करीब तेरह हजार बच्चे विद्यालयों में नामांकित हैं। बच्चों के लिए संचालित इन महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित कराने हेतु प्रधानाध्यापकों के साथ एक बैठक भी रखी जाएगी। उन्होंने बाल विवाह रोके जाने हेतु सभी को शपथ भी दिलाई।
प्रभारी सीडीपीओ शोभा रानी, आंगनवाड़ी मुख्य सेविका चंपा देवी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उर्मिला, महिला कांस्टेबल संजू ने भी संबोधित किया। सामाजिक कार्यकत्री बेवी तबस्सुम, आंकड़ा विश्लेषक उमर मुर्तजा भी मौजूद रहे। शशांक त्रिपाठी ने सहयोग प्रदान किया।

Ajay Kumar
Ajay Kumarhttps://etawahlive.com/
पिछले 15 वर्षों से इटावा की हर छोटी बड़ी खबर पर नजर, पत्रकारिता पेशा नहीं सिर्फ जूनून, जनता की असली आवाज़। Call – 9045483031, 8864901414
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876473, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स