इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में महिला थाना इटावा में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कमेटी के सदस्यों की मध्यस्थता से 6 परिवारों के बीच आपसी समझौता कराया गया, जिससे परिवारों को टूटने से बचाया गया।
इस पहल का उद्देश्य परिवारों में आपसी विवादों को सुलझाकर उन्हें एक साथ रहने के लिए प्रोत्साहित करना था। परामर्श केंद्र में पेश मामलों को गंभीरता से लिया गया और सभी पक्षों की बात सुनकर समाधान निकाला गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस प्रकार के प्रयास समाज में सामंजस्य बनाए रखने और परिवारिक ताने-बाने को मजबूत करने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। इससे न केवल परिवारों को बचाया जा सकता है, बल्कि सामाजिक शांति और स्थिरता भी कायम रहेगी।