इटावा में डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक की 74वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भाग लिया। बैठक के दौरान शिवपाल सिंह यादव ने कोऑपरेटिव बैंक में हुए गबन के मामले को लेकर सख्त रुख अपनाया।
उन्होंने कहा कि बैंक के कुछ कर्मचारियों ने गड़बड़ी की है, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, कुछ के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। उन्होंने इस गबन में एक पत्रकार का नाम सामने आने का भी जिक्र किया और कहा कि उसके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शिवपाल सिंह यादव ने आश्वासन दिया कि इस मामले में ऐसी कार्रवाई की जाएगी जो आगे के लिए एक मिसाल बनेगी। उन्होंने कहा कि कोऑपरेटिव बैंक को पूरी तरह से पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए प्रशासन हर संभव कदम उठाएगा।
बैठक के दौरान उन्होंने सहकारी संस्थाओं के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि ये संस्थाएं ग्रामीण विकास और किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने में अहम भूमिका निभाती हैं। उन्होंने गबन जैसे मामलों को सहकारी व्यवस्था की साख को कमजोर करने वाला करार दिया और दोषियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने की बात कही।
डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक की इस बैठक में अधिकारियों और बैंक से जुड़े सदस्यों ने भी भाग लिया और बैंक के आगामी कार्यों पर चर्चा की।