बकेवर। कानपुर मंडल के कमिश्नर अमित गुप्ता ने बकेवर पहुंचकर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता पुनरीक्षण कार्य का सत्यापन किया। उन्होंने विशेष रूप से कटे हुए वोट का सत्यापन करते हुए फॉर्म 6, 7 और 8 की गहन समीक्षा की।
कमिश्नर ने फॉर्म 6 के मामलों में भौतिक सत्यापन के निर्देश दिए और तीनों विधानसभाओं के तहसीलदारों को मौके पर जाकर निरीक्षण करने के लिए कहा। मतदाता पुनरीक्षण कार्य, जो 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक चला, की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने करवा क्षेत्र के किदवई नगर मोहल्ले के निवासी रिजवान और उनकी पत्नी मरजीना से भी जानकारी प्राप्त की।
कमिश्नर अमित गुप्ता ने रविवार को होने वाली पीसीएस परीक्षा के मद्देनजर जनता डिग्री कॉलेज बकेवर और जनता विद्यालय इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।कमिश्नर के निरीक्षण से मतदाता पुनरीक्षण और पीसीएस परीक्षा की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक सतर्कता स्पष्ट रूप से दिखी।