बकेवर। थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि गाव नगला हीरा लाल में दो लोग गाली-गलौज और मारपीट कर रहे थे। सूचना मिलने पर उप निरीक्षक विनीत पाण्डेय को पुलिस फोर्स के साथ मौके पर भेजा गया।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने गावं के इंद्रेश कुमार और लाल सिंह को पकड़कर शांतिभंग में पाबंद कर एसडीएम भरथना न्यायालय के समक्ष पेश किया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस घटना से स्थानीय लोगों में शांति और सुरक्षा की भावना को बनाए रखने के लिए पुलिस की तत्परता की सराहना की जा रही है।