बकेवर। 50 शैया अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को पर्चे पर दवा लिखने के बावजूद भी कुछ दवाई नहीं दी गई। मरीजों ने जब सीएमएस से शिकायत की तो उन्होंने खुद मरीजों को दवा दिलवाई।
मंगलवार को लवेदी के वृद्ध रामपाल और उनकी पत्नी रामबेटी ने बताया कि वे उपचार के लिए आए थे। डॉक्टर ने सर्दी के चलते खांसी की दवा और सीरप लिखा था, लेकिन दवा काउंटर पर उन्हें यह कहकर मना कर दिया गया कि सीरप उपलब्ध नहीं है।
इसी प्रकार, लखना से आए मरीज विवेक कुमार के पर्चे पर डॉक्टर ने ओआरएस घोल लेने के लिए लिखा था, जो उन्हें नहीं मिला। बाद में मरीजों ने अस्पताल के कार्यवाहक सीएमएस डॉ. संदीप गुलाटी से सीरप न मिलने की शिकायत की। इस पर उन्होंने दवा वितरण कक्ष में पहुंचकर देखा कि वहां खांसी के सीरप और ओआरएस उपलब्ध थे।
डॉ. संदीप गुलाटी ने दवा वितरण कर रहे फार्मासिस्ट से पूछताछ की और खुद सीरप लाकर दोनों मरीजों को दिया। यह घटना अस्पताल में दवा वितरण में हो रही लापरवाही को उजागर करती है और सीएमएस की तत्परता से मरीजों को राहत मिली है। उम्मीद है कि भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।