भोगनीपुर। भोगनीपुर क्षेत्र में नहर सफाई के दौरान निकाली गई सिल्ट ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लखना चन्द्रपुरा निहाल सिंह नहर पटरी रोड और लखना गौतमपुरा नहर पटरी रोड पर यह सिल्ट सड़क किनारे फैला दी गई है, जिससे वाहनों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। विशेष रूप से दोपहिया वाहन सवार फिसलन के कारण गिर कर घायल हो रहे हैं।
सड़क किनारे जमा की गई सिल्ट पूरी सड़क पर फैल गई है, जिससे दोपहिया वाहनों का निकलना तो मुश्किल हो ही रहा है, साथ ही चौपहिया वाहनों के गुजरने में भी परेशानी हो रही है। क्षेत्र के निवासी जैसे शिवशंकर (जुरिया), रामकुमार परिहार (चन्द्रपुरा निहाल सिंह), मुन्ना (इकनौर), करुणा शंकर त्रिपाठी (गौतमपुरा), राघवेंद्र सिंह (नगला शिव सिंह), और शैलेन्द्र त्रिपाठी (जैतपुरा) ने बताया कि सड़क पर फैली सिल्ट के कारण उन्हें हर रोज समस्या का सामना करना पड़ रहा है। न केवल आम यात्री, बल्कि बड़े वाहनों के फंसने से अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। यह सिल्ट सड़क पर इतनी फैल गई है कि वाहनों के गुजरने के रास्ते संकरे हो गए हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा और बढ़ गया है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि सड़क से सिल्ट को जल्द से जल्द हटाया जाए, ताकि यातायात की समस्या हल हो सके और दुर्घटनाओं को रोका जा सके। साथ ही, उन्हें उम्मीद है कि प्रशासन इस समस्या को प्राथमिकता देकर शीघ्र समाधान करेगा।