बकेवर:- जनता कॉलेज में शैक्षणिक गुणवत्ता के मूल्यांकन हेतु राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यानन परिषद ( नैक) पियर टीम ने द्वितीय दिवस में विभिन्न बिंदुओं का निरीक्षण किया, प्रथम सत्र में समस्त पत्रावलियों एवं विभिन्न दस्तावेजों का भौतिक रूप से निरीक्षण करते हुए कॉलेज के महिला छात्रावास, पुरुष छात्रावास एवं स्टाफ आवासीय परिसर का सूक्ष्मता के साथ निरीक्षण कर वहां की सुविधाओं के बारे में संबंधित प्राध्यापक स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं से जानकारी प्राप्त की, उसके उपरांत रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोलर सिस्टम, डेरी फार्म, गोबर गैस प्लांट, वेस्ट मैनेजमेंट, नवग्रह वाटिका, नेट हाउस, कंजरवेटरी, तथा कॉलेज की बागवानी फॉर्म आदि का भ्रमण कर बारीकी के साथ निरीक्षण किया। तत्पश्चात नैक पीयर टीम के सम्मानित अध्यक्ष डॉ हंसराज शर्मा, संयोजक सदस्या डॉ एम. सुमथि मोहन व सदस्य डॉ श्रीराम भुस्कुटे के द्वारा अशोक के पौधों का रोपण किया गया।
द्वितीय सत्र में नैक क्राइटेरिया प्रभारी सदस्यों एवं आंतरिक शिकायत प्रकोष्ठ व सेवायोजन के साथ बैठक करके दस्तावेज़ी साक्ष्यों का निरीक्षण किया। उसके उपरांत नैक पियर टीम के आगंतुक अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा निरीक्षण की प्रगति आख्या कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राजेश किशोर त्रिपाठी को दी गई, समापन सत्र में एग्जिट मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज को आगामी समय में नवीन उपलब्धियां अर्जित करने एवं विकास हेतु नैक पीयर टीम द्वारा सुझाव दिए गए, प्राचार्य द्वारा आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर कॉलेज के सभी प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।