बकेवर, 7दिसंबर 2024: लुधियानी संपर्क मार्ग पर स्थित तीन स्थानों पर बिना रेलिंग वाली नाले की पुलिया खुलेआम मौत को दावत दे रही है। अब तक दर्जनों वाहन इस नाले में गिर चुके हैं, और संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।
बिजौली से लुधियानी जाने वाले मार्ग पर स्थित एक पुलिया पर रेलिंग की भारी कमी देखी जा रही है। यह पुलिया बिजौली के समीप नाले के पास है और इसके अलावा अन्य दो स्थानों पर भी रेलिंग का अभाव है। यहां आए दिन राहगीर और वाहन चालक नाले में गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
बताया जाता है कि यह रेलिंग कई साल पहले किसी वाहन के ठोकर से ध्वस्त हो गई थी, और इसके बाद से अब तक संबंधित विभाग ने इसे बनाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। क्षेत्रीय लोगों ने कई बार विभाग को इस समस्या के बारे में अवगत कराया, लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।
सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. जय सिंह, मनोज दीक्षित, प्रदीप तिवारी और गजेन्द्र आदि ने विभाग से अविलंब पुलिया पर रेलिंग बनाने की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र रेलिंग नहीं बनाई गई, तो यह स्थान और भी खतरनाक हो जाएगा, और दुर्घटनाओं में और वृद्धि हो सकती है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्थिति काफी लंबे समय से चल रही है, और यदि कोई बड़ा हादसा होता है तो जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।