Thursday, December 5, 2024

लखना-बकेवर में शिव शक्ति अखाड़ा की सशस्त्र सन्यासी पद यात्रा ने नगर में भ्रमण किया

Share

बकेवर:- बकेवर में शिव शक्ति अखाड़ा की सशस्त्र सन्यासी पद यात्रा ने नगर के चारों मार्गों पर भ्रमण किया. जिसमे सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ शामिल हुई. पद यात्रा कस्बा के इटावा रोड स्थित गोपाल मंदिर से प्रारंभ हुई जिसने कस्बा के प्रमुख मार्गों से होते हुए कस्बे में भ्रमण किया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक सशस्त्र सन्यासी शामिल हुए, कस्बे में पद यात्रा का पुष्प वर्षा के साथ जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया। उक्त यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजामात देखने को मिले।

पद यात्रा बुधवार की दोपहर 1 बजे कस्बे के इटावा रोड स्थित गोपाल मंदिर से प्रारम्भ हुई. जिसके बाद कस्बे के इटावा रोड होते हुऐ भरथना रोड से गांधी नगर से होते हुऐ औरैया रोड लखना रोड होते हुए पद यात्रा मुख्य चौराहे पर पहुंची. जहां यात्रा को विराम दिया गया।

वहीं इसी तरह कस्बा लखना में भी नया नहर पुल से लेकर बाईपास तिराहे तक मुख्य बाजार होकर यात्रा निकाली गयी। जहां यात्रा का जगह जगह स्वागत भी किया गया। इस दौरान शिव शक्ति अखाड़ा तथा सशस्त्र सन्यासी पद यात्रा के प्रमुख सन्यासी मधुराम समेत उनके दो दर्जन से अधिक सन्यासी तथा सैकड़ों की संख्या में हिन्दू अनुयायी शामिल रहे,वहीं कस्बा के मुख्य चौराहे पर सन्यासियों द्वारा शस्त्र प्रदर्शन भी किया गया।

बातचीत के दौरान शिव शक्ति अखाड़ा के प्रमुख सन्यासी मधुराम ने बताया कि शिव शक्ति अखाड़ा द्वारा सशस्त्र सन्यासियों की पद यात्रा का नगर भ्रमण कार्यक्रम है । जिसमे हम लोग शस्त्र लेकर समाज को जागरुक करेंगे, हिन्दू समाज एकजुट, साहसी बने।

साथ ही उन्होंने बताया कि यह ढाई वर्ष की यात्रा है । जिसमे 20 जिलों में दो सौ ब्लॉक में तथा छः हजार गाँव में यह यात्रा भ्रमण करेगी. जिसमे चालीस हजार धर्म योद्धा खड़े किये जाएगे।

उक्त कार्यक्रम के दौरान अजय अवस्थी, मोनू उपाध्याय, प्रदीप दीक्षित, अनुज अवस्थी, राहुल तिवारी, निखिल ऋषिश्वर, आशीष तिवारी, मीनाक्षी चौहान, बलवीर यादव, गौरव त्रिपाठी, वंटी शर्मा व लखना कस्बा में भारी संख्या में युवाओं की टीम सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष यात्रा में शामिल रहे। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से सीओ भर्थना अतुल प्रधान व प्रभारी निरीक्षक बकेवर भूपेन्द्र सिंह राठी व लखना चौकी इंचार्ज मंजीत दयाल व अन्य पुलिस बल प्रशिक्षु प्रधान आरक्षी मौजूद रहे।

Shivam Shukla
Shivam Shuklahttps://etawahlive.com/
Almost 8 years of social media experience with social engagement preferred...
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876473, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स