बकेवर। क्षेत्र के नगला कले गांव निवासी दीपक कुमार ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि रविवार रात वह भरथना रोड स्थित एक डेयरी पर दूध डालने आया था। इसी दौरान पहले से वहां मौजूद सौरभ कुमार और अन्य लोगों ने बिना किसी कारण के गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर मारपीट कर उसे घायल कर दिया।
दीपक कुमार ने बताया कि जब चालक ने चीख पुकार मचाई, तो डेयरी में मौजूद लोग उसकी मदद के लिए दौड़े, जिससे आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। दीपक कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने सौरभ कुमार और अन्य दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।