बकेवर सोशल मीडिया पर वायरल हुए दो वीडियो ने हड़कंप मचा दिया है। इन वीडियो में चार लोग बिजली के तार को चोरी कर कबाड़ी को बेचते नजर आ रहे हैं। इस मामले में एसई (सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर) आरपी सिंह ने चार संविदा कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है।
महेवा उपकेंद्र के जेई महेंद्र कुमार की शिकायत पर बकेवर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। ये आरोपी हैं राधेश्याम उर्फ टिंकू, निवासी ग्राम अमावता, थाना अजीतमल, जनपद औरैया। श्याम किशोर, निवासी मड़ौली, थाना बकेवर। गिली गिलवेट हॉस, निवासी विहारीपुर गांव, थाना बकेवर। जितेंद्र प्रताप सिंह उर्फ पीलू, निवासी महेवा।
एसई आरपी सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो में आरोपी विभागीय तार की चोरी कर कबाड़ी को बेचते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए चारों कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। बकेवर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यह घटना विभागीय भ्रष्टाचार और तार चोरी जैसे गंभीर मामलों को उजागर करती है। जनपद प्रशासन ने चेतावनी दी है कि इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।