बकेवर। क्षेत्र के एक गांव की दो नाबालिग बहनें स्कूल जाते समय लापता हो गईं। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित युवक ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी 17 वर्षीय और 13 वर्षीय बहनें जनता इंटर कॉलेज में पढ़ती हैं। बड़ी बहन कक्षा 12 और छोटी बहन कक्षा 9 की छात्रा है। 19 नवंबर की सुबह उसने दोनों बहनों को बाइक से हर्राजपुर गांव तक छोड़ा, जहां से वे स्कूल जाने के लिए ऑटो में बैठीं।शाम तक जब दोनों बहनें घर नहीं लौटीं, तो परिजनों को चिंता होने लगी। उन्होंने आस-पास के रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों से संपर्क किया, लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं मिला।
प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि दोनों बहनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा, “पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है और जल्द ही दोनों को तलाश लिया जाएगा।”परिजनों ने जनता से भी सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को लड़कियों के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
घटना से गांव में दहशत का माहौल है, और लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं कि दोनों बहनों के साथ कुछ अनहोनी न हो। पुलिस की जांच जारी है।