बकेवर। खितौरा गांव में रविवार को दीवार निर्माण को लेकर विवाद के बाद पथराव की घटना हुई। गांव निवासी आशा देवी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके घर के सामने खाली पड़ी जमीन पर पक्की दीवार बनवाई जा रही थी। इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने गाली-गलौज करते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया।
शिकायत के अनुसार, विवाद के बीच आरोपियों ने निर्माण कार्य के दौरान बिजली की आपूर्ति काट दी। अंधेरा होते ही दीवार को तोड़ने का प्रयास किया। जब आशा देवी के परिवार ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए ईंट और पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। पथराव में आशा देवी घायल हो गईं। घटना के बाद उन्होंने नीरज उर्फ बंटू, अखिलेश कुमार, बैकुंठ, हिमांशु, विकास कुमार, वृजेश कुमार उर्फ सीपी, और राजेश उर्फ राजू के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सातों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया है। घटना ने गांव में तनाव का माहौल बना दिया है।