इटावा शहर स्थित केकेडीसी कॉलेज में बैडमिंटन महिला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज की छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र सिंह ने प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कहा कि देश की कई महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों, जैसे साइना नेहवाल और पीवी सिंधु ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने यह भी कहा कि शारीरिक शिक्षा को एक विषय के रूप में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय का इंडोर हाल हर समय उपलब्ध है, ताकि वे नियमित अभ्यास कर सकें।
प्रतियोगिता का सफल संचालन क्रीडाधिकारी प्रोफेसर सुनील सिंह सेंगर ने किया। प्रतियोगिता में कुल 18 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में बीए पंचम सेमेस्टर की कीर्ति ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि एमए तृतीय सेमेस्टर की सलोनी को दूसरा और बीए प्रथम सेमेस्टर की अंशिका को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर शिवराज सिंह यादव और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के आयोजन से कॉलेज में खेलों के प्रति विद्यार्थियों में एक नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार हुआ है।