इटावा। नेताजी मुलायम सिंह यादव की जन्म जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी ने जिला पंचायत सभागार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने प्रदेश में हुए कुंदरकी और मीरापुर उपचुनाव पर तीखा हमला बोलते हुए इसे बांग्लादेश में हुई अराजकता और हिंसा से जोड़ दिया। उन्होंने कहा, “जिस प्रकार इन उपचुनावों में धांधली हुई है, वैसा ही बांग्लादेश में हो रहा था, जिसके चलते वहां की जनता सड़कों पर उतर आई और प्रधानमंत्री को देश छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा।” रामगोपाल यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए कमर कसने को कहा। उन्होंने कहा, “अगर 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना चाहते हो, तो हर कीमत पर लोकतंत्र और अपने वोट को बचाना होगा।”
रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “अगर चुनाव आयोग ने निष्पक्षता से काम किया होता, तो यह उपचुनाव स्वतः ही रद्द हो जाते। हमें इस तरह चुनाव रद्द करने की मांग नहीं करनी पड़ती।” आगामी उपचुनाव के नतीजों पर बोलते हुए उन्होंने भाजपा पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “अगर इन उपचुनावों में बेइमानी नहीं हुई होती, तो भाजपा एक भी सीट नहीं जीत पाती।”
इस कार्यक्रम में इटावा के सपा सांसद जितेंद्र कुमार दोहरे, बदायूं सांसद आदित्य यादव, भरथना विधायक राघवेंद्र गौतम, इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव और जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे। समाजवादी पार्टी के इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश देखने को मिला। सभी ने 2027 के चुनावों में पार्टी को सत्ता में लाने का संकल्प लिया।