Thursday, November 21, 2024

किसानों को गेहूं बीज के लिए करना पड़ रहा संघर्ष, कई केंद्रों पर स्टॉक खत्म

Share

 पहले डीएपी की किल्लत झेल चुके किसान अब गेहूं के बीज के लिए सरकारी बीज गोदामों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। ब्लॉक परिसर स्थित राजकीय बीज गोदाम पर किसान अनुदानित और प्रमाणित गेहूं के बीज के लिए लंबी कतारों में खड़े हो रहे हैं, लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। कई केंद्रों पर किसानों को बीज न होने की बात कहकर वापस भेजा जा रहा है, जबकि कुछ केंद्रों पर प्रभारी मनमानी कर रहे हैं। डीएपी की कमी के बाद अब किसानों के सामने रबी फसलों की बुआई के लिए बीज संकट खड़ा हो गया है।

कृषि विभाग ने इस सीजन में गेहूं के बीज वितरण का लक्ष्य 5540 क्विंटल रखा है। 19 नवंबर तक 3280 क्विंटल बीज का ही वितरण किया जा सका है। विभाग द्वारा डीवीडब्ल्यूडी 303, डीबीयूडी 187, डीबीडब्ल्यूडी 222 और एचडी 3226 जैसी किस्मों के बीज वितरित किए जा रहे हैं।

किसानों को हो रही समस्याएं

  • स्टॉक की कमी: कई सरकारी बीज भंडारों पर गेहूं का बीज खत्म हो गया है।
  • अन्य फसलों के बीज की अनुपलब्धता: रबी फसलों के अन्य बीज भी कुछ केंद्रों पर उपलब्ध नहीं हैं।
  • लंबी कतारें: किसान घंटों लाइन में लगने के बाद भी खाली हाथ लौट रहे हैं।

किसानों का कहना है कि अगर समय पर बीज उपलब्ध नहीं कराया गया, तो रबी फसलों की बुआई प्रभावित होगी। उन्होंने विभागीय लापरवाही पर नाराजगी जताई और सरकार से जल्द व्यवस्था सुधारने की मांग की। कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उपलब्ध स्टॉक के अनुसार बीज वितरित किया जा रहा है। जल्द ही अधिक मात्रा में बीज की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - [email protected], Mob :- 7017876573
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876473, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स