साहिब के प्रति छोटे बड़ों सभी का सम्मान देखने काबिल था। सड़क पर पानी डालकर झाडू लगाते भक्तजन सभी का ध्यान आकर्षित कर रहे थे। श्री गुरुनानक देव जी के जन्मोत्सव (प्रकाश पर्व) पर शहर में परंपरागत रूप से गुरुग्रंथ साहिब की भक्तो के अथाह प्रेम और विश्वास से शोभा यात्रा का रूप धारण कर सुबह दस बजे सुरुद्वारा करम गज पंजाबी कॉलोनी से बने जोश और उत्साह के साथ जगाह जगह सिख समाज व सर्व समाज के लोगों द्वारा फल और मिष्ठान वितरण के साथ पांच प्यारों का पुष्प व और चरण नार्श कर स्वागत किया। पंजाबी कॉलतानी तिराहा से बस स्टैंड तिराहा, नेविल रोड से राम मंज चौराहे से होकर सावितगंज चौराहे से आगे नौरंगाबाद चोराहे से होकर पूरने लाल कालोनी के सामने से होते हुए शास्त्री चौराहे से होकर दोपहर 2 बजे गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर व साहिब पर पहुंची।
करम गंज गुरुद्वार से गुरु तेग राम बहादुर गुरुद्ध तक गुरुच नाहि की सोभा यात्रा कर जगह-जगह का स्वागत किया गया।