उप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में महिला की मौत हो गई। स्वजन ने फिलहाल में लापरवाही का आरोप लगाया है। गुरुवार को 32 वर्षीय कुसमा पत्नी सोनू निवासी हजरत्पुर वेदपुरा की घर पर नार्मल डिलीवरी से गुत्री पैदा हुई थी। इस दौरान महिला की ब्लीडिंग बंद नहीं हो रही थी।
वे शाम छह वजे यूनिवर्सिटी पहुंचे लेकिन डाक्टरों ने तीनघर में डिलीवरी होने के वाद महिला की हालत हो गई थी घंटे तक उन्हें भर्ती नहीं किया। स्वजन ने आरोप लगाया कि समय पर इलाज न मिलने से कुसमा की देर रात मौत हो गई। वहीं विभागाध्यक्ष डा. करलाना ने कहा कि इलाज समय पर किया गया था मामले में कोई लापरवाही नहीं बरती गई है।