पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल इटावा में बाल दिवस के उपलक्ष्य में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने अपने रचनात्मक कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया। बच्चों ने महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, रानी लक्ष्मीबाई और अन्य ऐतिहासिक पात्रों के रूप में प्रस्तुत होकर सबका दिल जीत लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में के के डी सी के प्राचार्य, डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा को मंच प्रदान करने का यह एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने कहा कि “बच्चे देश का भविष्य हैं, और उनमें नैतिकता, आत्मविश्वास एवं रचनात्मकता का विकास करना हम सभी का कर्तव्य है।
प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश चंद्र यादव ने बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए विद्यालय के शिक्षकों की भी प्रशंसा की। अप्रैल से अब तक विद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी इस अवसर पर पुरस्कृत किया गया।