Friday, November 15, 2024

सेफ्टिंक टैकों की 3 बर्षो में सफाई जरूरी- सुनील कुमार डीपीएम

Share

स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्यों , आम जनता एवं सफाई कर्मीयों की कार्यशाला जालिम अड्डा वार्ड में वार्ड के सभासद कन्हैया कुशवाहा की अध्यक्षता, विशिष्ट अतिथि – सुनील कुमार – डीपीएम , एवं विशिष्ट अतिथि -वरिष्ठ समाज सेवी “डा० हरीशंकर पटेल” ब्राण्ड एम्बेसडर (नगरीय) एवं मुख्यवक्त के रूप में – इन्जी० राजेश कुमार वर्मा सेवा निवृत अधिशाषी अभियंता उपस्थित रहे।कन्हैया – सभासद , अड्डा जालिम ने स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्यों , कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहां कि वार्ड की स्वच्छता के लिए पूरी जिम्मेदारी से कार्य किया है और करता रहूंगा। वरिष्ठ समाज सेवी “डा० हरीशंकर पटेल” -ब्राण्ड एम्बेसडर ने घर से निकले गीले कूडें से खाद्य बनाने की जानकारी देते हुए कहां कि बढ़ता पॉलिथिन का चलन मानव के लिए अभिशाप है , आओ हम सब मिलकर पॉलीथिन की जगह कपड़ों से बने थैलों का प्रयोग करें।

सुनील कुमार डीपीएम स्वच्छ भारत मिशन( नगरीय) ने स्वच्छ सर्वेक्षण – 2024 में नगर पालिका को नम्बर 1 में लाने के लिए स्वच्छता को केन्द्र बिन्दु में रखना होगा ,आम जन एवं सफाई कर्मियों से अनुरोध किया कि गीले एवं सूखे कूडें को अलग – अलग डस्टबीनों में रख कर सफाई कर्मी को ही दें तथा सेफ्टिंक टैकों की हर 3 वर्ष में सफाई जरूर करायें ।
इन्जी० राजेश कुमार वर्मा सेवानिवृत अधिशाषी अभियंता ने जल के महात्व पर प्रकाश डालते हुए कहां कि घटता जल गम्भीर समस्या है,जल संरक्षण करने के कई तरीके भी बताएखाद्य एवं सफाई निरीक्षक नथ्थी लाल एवं विशल ने सयुक्त रूप से पम्पलेट के माध्यम से सीएनडी वेस्ट , जीएफसी 1 स्टार (कूडा मुक्त शहर) बनाने के विषय पर गहनता से जानकारी दी।
इस अवसर पर महिपाल सिंह शाक्य सभासद प्रतिनिधि ( लक्ष्मण कॉलोनी) उपस्थित रहे।अड्डा जालिम वार्ड के निम्न प्रतिष्ठित सहयोगियों को प्रमाण-पत्र व बुके देकर किया सम्मानितसम्मानित जन – धर्म सिंह कुशवाह जी , अवधेश कुमार , अमित कुमार , प्रताप सिंह कुशवाहा , रघुवीर सिंह राजपूत , राजवीर शर्मा के साथ नगर पालिका परिषद – इटावा के सफाई नायक जयचन्द्र सहित पूरी टीम को उत्कृष्ठ कार्य हेतु सम्मानित किया गया।कार्यशाला को सफल बनाने में मुख्य रूप से सफाई नायक – जयराज , अंशुल , आसिफ का सराहनीय योगदान रहा।

Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - [email protected], Mob :- 7017070200

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स