Thursday, November 14, 2024

भोगनीपुर डिवीजन में अधिशाषी अभियंता राकेश कुमार की दबंगई चरम सीमा पर

Share

इटावा भोगनीपुर प्रखंड निचली गंगा नहर के अधिशाषी अभियंता राकेश कुमार की ऑफिस में इस कदर दबंगई है कि कुछ गिने चुने लोगों को छोड़ कर कोई मुंह खोलने को तैयार नहीं है लेकिन जब किसी चीज की हद हों जाए तो विस्फोट निश्चित है आज जब सभी महिला स्टाफ तथा कुछ फोर्थ क्लास स्टाफ उक्त अधिशाषी अभियंता राकेश कुमार से मिलने गया और अपनी बात रखनी चाही तो वो भड़क गया और महिलाओं को गाली गलौज करते हुए अपने खासम खाश कैशियर सुनील कुमार से इनको धक्का मारकर ऑफिस से बाहर निकालने का आदेश देता है उसी वक्त महिलाओं तथा स्टाफ नोंक झोंक शुरू हो गई अधिशाषी अभियंता की बतदमीजी और गाली गलौज के चलते हेड क्लर्क कार्य वाहक प्रशासनिक अधिकारी श्री मती पुष्पा राजन बेहोश हो गई और अपनी कुर्सी से नीचे गिर गई जिन्हें स्टाफ ने आनन फानन में जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है ।

अधिशाषी अभियंता के इस बदतमीजी रवैया से समस्त स्टाफ धरना प्रदर्शन करने को मजबूर है ।स्टाफ के लोगों ने बताया कि अधिशाषी अभियंता एक दबंग किस्म का व्यक्ति है जो आए दिन स्टाफ से दबंगई करता है दबंगई के चलते ही इन्होंने अभी हाल ही में बिना ट्रांसफर सीजन के पांच से सात कर्मचारियों का ट्रांसफर  किया था जिससे क्षुब्ध फोर्थ क्लास के कर्मचारी इनसे नाराज थे सूत्रों से दबी जबान लोग ये भी कह रहे है कि सिर्फ धनउगाही के लिए बिना सीजन के ट्रांसफर किए गए हैं ।

सूत्रों से ये भी पता चला है कि प्रधान सहायक पुष्पा राजन जो कि अभी तीन माह पहिले ही इटावा डिवीजन से भोगनीपुर डिवीजन में ट्रांसफर होकर पहुंची थी और इन तीन महीने में परेशान करने की नियत से  तीसरी बार पटल परिवर्तन किया गया जो नियमानुसार सरासर गलत है वहीं अपनी बात कहने को लेकर अधिशाषी अभियंता के पास गई होगी जिसे केशियर के द्वारा धक्का मारकर बाहर निकालने को कहते है।

वहां के स्टाफ ने कई राज भी उजागर किए हैं सूत्रों की माने तो अधिशाषी अभियंता अपने प्राइवेट ड्राइवर तथा कैशियर के बल पर दबंगई करता है क्योंकि अधिशाषी अभियंता राकेश कुमार का प्राइवेट गाड़ी का ड्राइवर आशुतोष कुमार यादव उर्फ सोनू लोकल स्तर से है ड्राइवर की आड़ में ठेकेदारी करता है अपनी कई फर्मों के जरिए फर्जी पेमेंट कराता है जिसका अच्छा खासा कमीशन अधिशाषी अभियंता को देता है । नाम न छापने की शर्त पर एक महिला कर्मचारी ने यह भी बताया कि ऑफिस का एक चपरासी माधव सिंह नाम का जो आए दिन ऑफिस में शराब पीकर आता है और महिला स्टाफ से फब्तियां कसता है अधिकारी उसे नहीं हटाता जानबूझकर उसे यहां रखे हुए है।

सभी महिलाएं और स्टाफ उनसे परेशान है माधव सिंह दारू पीकर ड्यूटी करता करता हुआ आए दिन नजर आता है।  ये भी पता चला है कि भोगनीपुर डिवीजन में 10 वर्षों से एक ही सीट पर  कार्यरत  कैशियर सुनील कुमार का अभी तीन चार माह पहिले प्रशासनिक आधार पर इटावा डिवीजन में ट्रांसफर हुआ था जो मात्र 100 मीटर की दूरी पर था चूंकि वो कैशियर और ठेकेदारी अनुबंध जैसे कमाऊ पटल सीट छोड़ना नहीं चाह रहा था लेकिन अधिशाषी अभियंता के रहमो करम और उच्चाधिकारियों की साठ गांठ से पुनः फिर भोगनीपुर डिवीजन में ही अटैचमेंट करवा लिया और तो और अधिशाषी अभियंता राकेश कुमार ने पुनः कैशियर और ठेकेदारी अनुबंध का पटल सीट भी थमा दी ।क्यों कि कमाऊ पूत सभी को प्यारा होता है। ऐसे भ्रष्ट अधिकारी पर जिलाधिकारी क्या कार्यवाही करते है क्या अधीक्षण अभियंता संज्ञान लेकर क्या कार्यवाही करते हैं ये समय बताएगा।

Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - [email protected], Mob :- 7017070200

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स