जसवंतनगर। शुक्रवार को कस्बा जसवंतनगर में जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार द्वारा थाना जसवंतनगर क्षेत्रान्तर्गत रामलीला मैदान जसवंतनगर का निरीक्षण किया गया । साथ ही रामलीला में व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संबंधित को दिये गये दिशा निर्देश ।
एसएसपी ने रामलीला स्थल पर तैयारियों एव सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया । सुरक्षा के मद्देनजर बैरिकेटिंग व प्राथमिक चिकित्सा सुविधा, पंडाल में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने हेतु दिशा निर्देश दिये गये, इस संबंध मे आयोजकों को भी सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश दिए । साथ ही कहा कि रामलीला मंचन के दौरान गड़बड़ी, अराजकता फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी तथा ऐसा करने वालो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी ।
एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को डियुटी पर अलर्ट रहने,आम जन मानस के साथ मैत्री व्यवहार करने तथा अपनी ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के संबंध मे निर्देश दिए गये ।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर नागेन्द्र चौबे एवं पुलिस/प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें ।