इटावा । 2 अक्टूबर को कांग्रेस कार्यालय इटावा पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें पुष्प अर्पित किए गए तथा एक विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसके बाद नुमाइश प्रांगण में लगी गांधी जी प्रतिमा तथा शास्त्री चौराहे पर लगी शास्त्री जी प्रतिमा को माल्यार्पण किया गया।
विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एक नाम ही नहीं एक विचारधारा है महात्मा गांधी को उनकी अहिंसक एवं सत्यवादी विचारधारा के लिए जाना जाता है उन्होंने अपना जीवन सत्य अहिंसा एवं देश प्रेम के लिए समर्पित कर दिया उन्होंने देश को स्वतंत्र करने के लिए अनेकों आंदोलन किये गांधी जी की भारत में ही नहीं विदेश में पूजा होती है ।
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई और देश का मजबूती के साथ नेतृत्व किया शास्त्री जी को विनम्रता,सादगी, देशभक्ति एवं ईमानदारी के लिए जाना जाता है उन्होंने देश के किसानों तथा जवानों के उत्साह वर्धन के लिए देश को जय जवान जय किसान का नारा दिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे, प्रदेश सचिव मोहम्मद राशिद पूर्व प्रदेश सचिव आशुतोष दीक्षित पीसीसी सदस्य कोमल सिंह कुशवाहा,कमला वर्मा,संजय दोहरे,सरवर अली, सतीश नगर,करन सिंह राजपूत,सोजेब रिजवी,आसिफ जादरान, यासमीन बेगम,सरवरी बेगम, प्रभु दयाल शाक्य, सतीश शाक्य,अनसार अहमद,कृपाराम राजपूत, असित यादव,अफजाल वारसी,जितेंद्र पाल,शैलेंद्र राजावत,मोहसिन खान, बाबू खान,सोहेल अंसारी, जावेद आदि लोगों उपस्थित रहे।
Share
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।