इटावा। भाद्रपद मास के अंतिम मंगलवार को मनाए जाने वाले बुढ़वा मंगल का पर्व प्रसिद्ध पिलुआ हनुमान मंदिर पर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, जहां लाखों की संख्या में आकर हनुमान भक्त श्रद्धालुओं ने दक्षिण मुखी लेटे हनुमानजी की पूजा अर्चना की और बूंदी और लड्डुओं का भोग लगाया। जिलाधिकारी अवनीश राय एवं एसएसपी संजय कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही जिससे कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
मंदिर के पीठाधीश्वर श्री हरभजन दास महाराज ने बताया कि अपने स्थापना काल से ही पिलुआ मंदिर पर बुढ़वा मंगल पर्व पर पूरे जिले और आसपास के क्षेत्रों से भी हनुमान भक्तों की लक्खी भीड़ उमड़ती रही है, जिसके लिए कई दिनों पूर्व से भक्तों के आवागमन की सुविधा हेतु व्यवस्थाएं करनी पड़ती हैं, इस बार भी सारे इंतजाम किए गए। सोमवार की रात से ही भक्तों का मंदिर पर हनुमान जी के दर्शनों के लिए आना शुरू हो गया था जो हमेशा की भांति मंगलवार की अर्ध रात्रि तक चलेगा।
भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था में जिलाधिकारी व एसएसपी ने स्वयं मंदिर क्षेत्र एवं पूरे परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा कर्मियों को मुस्तैदी से तैनात किया। प्रशासन व पुलिस के अलावा मंदिर कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा जिसके लिए महंत श्री हरभजन दास महाराज ने सभी का आभार जताया।
इटावा शहर से 10 किलोमीटर दूर यमुना नदी के किनारे ग्राम रूरा में स्थित अनोखे हनुमान (पिलुआ महावीर) मंदिर में आज बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी के दर्शन करने के लिए भक्तों की हजारों की संख्या में सुबह से ही थी । भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए है जिससे कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक ना हो सके मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गए है।
पिलुआ हनुमान मंदिर की विशेषता बताई जाती है कि दक्षिण मुखी लेते हनुमान जी भक्तों का प्रसाद साक्षात ग्रहण करते है और शांत वातावरण में राम राम नाम निकलता है यही मान्यता है कि जो भक्त अपनी मनोकामना लेकर मंदिर में आते है वो पूर्ण होती है,हनुमान जी मुख सदैव खुला हुआ है।