बकेवर:- नगर पंचायत बकेवर के चेयरमैन विवेक यादव सन्नी ने शपथ ग्रहण के बाद नगर पंचायत बकेवर कार्यालय का निरीक्षण किया व जनता की समस्या को सुनने के साथ साथ उसका जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिऐ हर संभव प्रयास में लग चुके है।
इसी क्रम में नगर पंचायत बकेवर में लगे कूड़े दान जो कि कूड़े के ढेर में तब्दील हो चुके है उन्हे हटवाकर नये कूड़े दान लगवाये जा रहे है जिससे लोग स्वच्छता के प्रति जागरुक हो.
चेयरमैन विवेक यादव सन्नी ने कस्बा के लोहिया नगर में स्थित श्मशान घाट का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान श्मशान घाट पर काफी खामियां भी देखने को मिली इसको लेकर उन्होंने नाराजगी प्रकट की तथा खामियों को जल्द से जल्द पूर्ण के करने के कर्मचारियों को निर्देश दिये.