इटावा: चुनाव आयोग की ओर से निकाय चुनाव की घोषणा कर दिए जाने के बाद से आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता लागू होते ही जहां राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गयी है वहीं जिला प्रशासन भी एक्टिव मोड में आ गया है।
चुनाव की तैयारियां काफी दिनों से चल रही थी और यह माना जा रहा था कि जल्द ही चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी। रविवार की देर शाम निर्वाचन आयोग ने जो घोषणा की है उसके अनुसार जिले की तीन नगर पालिका इटावा भरथना तथा जसवंतनगर और तीन नगर पंचायतों इकदिल बकेवर और लखना में 11 मई को मतदान कराया जाएगा।इटावा में यह मतदान दूसरे चरण में होगा। जिले की इन नगर पालिका व नगर पंचायतों में अध्यक्षों व 127 वार्ड सभासदों के लिये कुल 322864 मतदाता हैं। इन मतदाताओं को वोट डालने के लिये 148 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। राजनीतिक दलों में हलचल शुरू हो गयी है। देरशाम तक जिले के बड़े नेताओं के आवास पर टिकट की दौड़ में शामिल लोग दौड़ लगाते दिखायी दिये।
उधर जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है। देरशाम अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टल हटवाने का काम शुरू कर दिया। ओवरब्रिज, पक्का बाग में बैनर पोस्टल हटवाये गये। साथ ही जो दीवारों पर राजनैतिक पेंटिंग की गई है उसको भी अधिकारियों के अनुसार हटाना शुरू कर दिया गया है।