इटावा आज विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में प्रबंधक कैलाश चंद यादव ने गौरैया पक्षी के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी कि गोरिया मानव के समीप कई स्थानों में रहती है ।और नगर बस्तियों में आम होती है ।यह एक छोटी चिड़िया है जो हल्के भूरे रंग या सफेद रंग में होती है। इसके शरीर पर छोटे-छोटे पंख और पीली चोंच और पैरों का रंग पीला होता है। उन्होंने आगे कहा कि गौरैया की संख्या में विगत कुछ वर्षों में बेहद कमी आई है। इसका कारण अत्यधिक गर्मी एवं मोबाइल टावर से निकलने वाली तरंगें हैं। उन्होंने आगे बच्चों को बताया कि वह अपनी छतों पर पानी और दाना डालें तथा छाया वाले स्थान पर कृत्रिम घोंसले बना करके टांगे ताकि गोरिया वहां रह सके। उन्होंने यह भी बताया कि विश्व गौरैया दिवस सन 2010 में नेचर फॉरएवर सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद दिलावर के प्रयासों से पहली बार मनाया गया था। तब से हर साल 20 मार्च को यह दिवस मनाया जाता है ।इसका मकसद गोरिया के संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता लाना है।
पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में प्रबंधक कैलाश चंद यादव ने गौरैया पक्षी के बारे में छात्र-छात्राओं को दी जानकारी

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।