Wednesday, December 4, 2024

इटावा लायन सफारी में बढ़ रहा है एशियाटिक शेरों का कुनबा

Share

इटावा सफारी के उप निदेशक अरुण कुमार सिंह ने बताया इटावा सफारी पार्क एशियाटिक शेरों का ब्रीडिंग सेंटर है यह बब्बर शेरों के प्रजनन केंद्र के तौर पर काम कर रहा है इनका कुनबा बढ़ाने के लिए ग्रीटिंग कराई जाती है अभी सफारी में 17 शेर हैं जिनकी संख्या को अगले 3 वर्षों में दोगुना करने का हमारा लक्ष्य है। करुणा काल के दौरान ब्रीडिंग सेंटर बंद कर दिया गया था लेकिन गत वर्ष से शुरू कर दिया गया है अब सभी के जोड़े बना दिए गए हैं और मेटिंग कराई जा रही है

गुजरात के गिरवन के बाद इटावा सफारी ब्रीडिंग के लिए दूसरे स्थान पर जानी जाती है
इटावा सफारी में लुप्त प्राय एशियाई शेरों को लाया गया जहां प्रजनन केंद्र बनाकर उनका कुनबा बढ़ाने के लिए प्रयास किया गया जिसके चलते इटावा सफारी उनके लिए संजीवनी साबित हुई अब तक यहां पर 8 साल को ने जन्म लिया है इटावा सफारी पार्क ब्रीडिंग सेंटर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक बिखेर रहा है यहां के बब्बर शेर कुनबे में इस समय 17 सदस्य हैं जिनमें से 9 मादा सात नर व एक शावक शामिल है विश्व का पहला ब्रीडिंग सेंटर होने का दावा करने वाले इटावा सफारी प्रबंधन का प्रयास है कि इस साल करीब 6 शावकों का कुनबा और बढ़ाया जा सकेगा इटावा सफारी के 17 शहरों में 5 शेरों का एक समूह बनाया गया है जिसमें काना रूपा सोना नीरजा व गार्गी को रखा गया है तथा 12 से रीडिंग सेंटर में रह रहे हैं जिनमें से 6 माह का शावक भी शामिल है।
इस समय इटावा सफारी में 3 जोड़ों पर सफारी प्रशासन की उम्मीदें टिकी हुई है
शेरनी एक शावक को 105 दिन के गर्भ काल के बाद जन्म देती है सफारी प्रशासन ने बिल्डिंग को पढ़ाने के लिए 3 जोड़ी बनाए इनमें गौरी सिंबा राधिका भरत कान्हा रूपा के जोड़े शामिल किए गए हैं शेरनी जिसका भी पहले 6 वर्षों से शावकों को जन्म दे रही है लेकिन अब उसकी उम्र 14 वर्ष के करीब हो जाने के कारण अब उसका जोड़ा बनाने का विचार फिलहाल टाल दिया गया है। केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण एशियाई शेरों की शुद्ध नस्ल को बचाए रखने के लिए उनकी संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं देश में एशियाटिक शेरों की शुद्ध नस्ल गुजरात के गिर वन में पाई जाती है। जिसके बाद इटावा सफारी के ब्रीडिंग सेंटर में इनको रखा गया है अब दूसरे स्थान पर इटावा सफारी भी इस नस्ल के शेरों का स्थान माना जा रहा है।
इटावा सफारी में सबसे ज्यादा भाग्यशाली जेसिका नामक शेरनी रही है
इटावा सफारी पार्क के लिए शेरनी जेसिका सबसे ज्यादा भाग्यशाली साबित हुई है जेसिका ने अब तक 8 शावकों को जन्म दिया है इनमें से सबसे पहले अक्टूबर 2016 में सिंबा व सुल्तान को जन्म दिया था जिसके बाद 2018 जनवरी में बाहुबली को जन्म दिया जून 2019 में भारत व सोना को जन्म दिया जिसके बाद रूपा को दिसंबर 2020 में नीरज व गार्गी को भी जेसिका ने जन्म दिया था।

Ajay Kumar
Ajay Kumarhttps://etawahlive.com/
पिछले 15 वर्षों से इटावा की हर छोटी बड़ी खबर पर नजर, पत्रकारिता पेशा नहीं सिर्फ जूनून, जनता की असली आवाज़। Call – 9045483031, 8864901414
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876473, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स