ऊसराहार,ताखा,इटावा। मान्यता प्राप्त अभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य व प्रबंधक दो दिवस के अंदर विद्यालय का यू डायस प्रपत्र भर लें।प्रपत्र न भरने की स्थति में विभागीय कार्यवाही तय।इस संबंध में बीईओ वीरेंद्र सिंह पटेल ने निर्देश जारी कर दिए है।उन्होंने कहा कि यदि निर्धारित समय तक विद्यालय का डाटा फीड नही हुआ तो यह मानते हुए कि विद्यालय संचालित नही है, यू डायस पोर्टल से विद्यालय को बंद कर दिया जाएगा।जिसके लिए संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य/प्रबंधक जिम्मेदार होगे। यू डायस प्लस पोर्टल पर डाटा फीड करने में किसी को कोई परेशानी हो तो वह बीआरसी पर आकर विपिन कुमार या हरेंद्र से संपर्क करे।बताते चलें यू डायस प्रपत्र एक सांख्यिकी प्रपत्र है जिसके आधार पर विद्यालय विकास योजना हेतु बजट जारी किया जाता है। यू डायस प्रपत्र में विद्यालय के भौतिक संसाधन,अध्यापक विवरण,छात्र विवरण समेत कई जानकारियां को विद्यालय अभिलेख के अनुसार सही सही भरना होता है।
Share
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।