भरथना,इटावा। भरथना नगर के आधा सैकडा से अधिक समाजसेवियों की स्मृति में भरथना की आदर्श बाॅलीबाल क्लब के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय बाॅलीबाल प्रतियोगिता के प्रथम दिवस बाहर से आयीं विभिन्न टीमों के बीच जवरदस्त मुकाबला चला। रोमांचक अन्दाज में खिलाडियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखने के लिए सैकडों की संख्या में खेलप्रेमी एक ही स्थान पर डटे रहे।
भरथना कस्बा के मुहल्ला जवाहर रोड स्थित मिडिल स्कूल प्रांगण में आदर्श बाॅलीबाल क्लब भरथना के तत्वाधान में आयोजित बाॅलीबाल प्रतियोगिता का बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विनोद यादव कक्का ने क्लब अध्यक्ष सुखराम सिन्धी के साथ फीता काटकर व गेंद खेलकर शुभारम्भ किया तथा खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। तदुपरान्त विभिन्न टीमों के बीच चले रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए सैकडों की संख्या में खेलप्रेमी एक ही स्थान पर डटे रहने को मजबूर बने रहे। इस मौके पर सुरेश सिंह कुशवाह, मोहन पालीवाल,राहुल यादव,अरविन्द दुबे,टिल्लू यादव,नकुल यादव,मुकेश यादव सहित समस्त क्लब पदाधिकारियों के साथ सैकडों खेलप्रेमियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।