भरथना,इटावा। भरथना नगर क्षेत्र के आधा सैकडा से अधिक समाजसेवियों की स्मृति में भरथना आदर्श बालीबाॅल क्लब के तत्वाधान में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आगामी 11 व 12 फरवरी दिन शनिवार व रविवार को दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय बालीबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त आशय की जानकारी भरथना आदर्श बालीबाॅल क्लब के अध्यक्ष सुखराम सिन्धी ने देते हुए बताया कि आगामी 11 व 12 फरवरी को नगर के मुहल्ला जवाहर रोड स्थित मिडिल स्कूल प्रांगण में आयोजित होने वाली दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय बालीबाॅल प्रतियोगिता में जनपद समेत प्रदेश के तमाम जनपदों की टीमें प्रतिभाग करेगीं। उन्होंने नगर व क्षेत्र के समस्त खेलप्रेमियों से उक्त प्रतियोगिता आयोजन में सहभागिता करने की अपील की है।