Saturday, November 2, 2024

गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने व महंगे गिफ्ट दिलाने के लिए करते थे लूट

Share

इटावा –जनपद इटावा पुलिस ने एक अंतर्जनपदीय लूट गिरोह का खुलासा किया है जिसमें 11 लुटेरों को पुलिस ने पकड़ा उनके पास से चार मोटरसाइकिल व चार कारें भी बरामद की है,पकड़े गए अभियुक्तों के पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं।

मामले की जानकारी देते हुए  इटावा एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि इटावा पुलिस के द्वारा 31 जनवरी की रात्रि चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्वालियर बाईपास पर पुलिस चेकिंग को देख मोटरसाइकिल व कार सवार बचने के लिए भागने लगे जिस पर पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने घेराबंदी कर दोनो वाहनों को पकड़ लिया, उनके पास से उस समय एक स्विफ्ट कार और दो मोटरसाइकिल बरामद की गई जिसमें 6 अभियुक्तों को पकड़ा गया,
पकड़े गए अभियुक्तों के पास से तीन तमंचा व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए । जब सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने कई और घटनाओं का भी खुलासा किया, इसके आधार पर पांच और अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई और उनके पास से चोरी और लूट के वाहन भी बरामद किए गए।

गर्लफ्रेंड की इच्छाओं को पूरा करने के लिए करता था लूट की वारदात

इटावा एसएसपी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरी और लूट के इस गिरोह का सरगना मुख्य अभियुक्त राहुल उर्फ सनी पुत्र सतवीर सिंह यादव निवासी का काकड़पुरा थाना चौबिया ने बयान देते हुए कहा है, कि यह गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए और महंगे महंगे उपहार देने के लिए पहले चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देने लगा था, अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए उसकी भूख इस कदर बढ़ी कि उसने आसपास क्षेत्र व अन्य जनपद के लोगों को भी अपनी टीम में जोड़ लिया और रहा चलते किसी के साथ भी लूट और लावारिस खड़ी वस्तु को चोरी करने का अपराध करने लगा।

इटावा एसएसपी ने पकड़े गए अभियुक्तों की शिनाख्त देते हुए कहा कि गिरोह का मुख्य सरगना राहुल उर्फ सोनू पुत्र सतवीर सिंह यादव निवासी का काकड़पुरा थाना चौबिया वही उसके साथी अरविंद उर्फ गिरीश चंद्र उर्फ अभी पुत्र अरविंद जाटव निवासी लखनापुर थाना दिबियापुर औरैया,अंकुर द्विवेदी पुत्र प्रवीण कुमार निवासी कृपालपुर थाना ठठिया जनपद कन्नौज, हिमांशु यादव पुत्र सतीश चंद्र यादव निवासी अंडनी थाना करहल जनपद मैनपुरी, ऋषि यादव पुत्र रामदत्त निवासी गंगापुर थाना चौबिया जनपद इटावा,दीपू चौहान पुत्र स्वर्गीय अमर सिंह निवासी पडरिया थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी, भूरे उर्फ शिवा कुशवाहा पुत्र मनोज निवासी बाबा परमहंस नगर थाना दिबियापुर जनपद औरैया,शिवम कुमार जाटव पुत्र मलखान सिंह निवासी फक्कड़पुर थाना फफूंद जनपद औरैया, अंशु पुत्र छक्की लाल निवासी भट्टा बस्ती दिबियापुर जनपद औरैया,गोलू उर्फ गोविंद राजपूत पुत्र रामनरेश निवासी नंदपुर थाना दिबियापुर जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया। यह सभी अभियुक्त लूट और चोरी की घटनाओं में संलिप्त थी जो राह चलते लोगों के साथ लूट करते थे।

गाड़ी को किराए पर ले जाने के बहाने लूट लेते थे लुटेरे

इटावा एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि यह गैंग किराए पर गाड़ी ले जाने के बहाने वीराने में ड्राइवर के साथ मारपीट कर गाड़ी को लूट ले जाते थे और उसे बेच देते थे,वहीं अगर अज्ञात में कोई वाहन कहीं वीरान जगह पर खड़ा हुआ है तो उसे चोरी कर लेते थे,ऐसे इनके पास से कई वाहन बरामद हुए अभी इनसे पूछताछ जारी है।

लुटेरों की गैंग में एक आरटीओ का दलाल भी था शामिल जो कागजों में हेरफेर कर करता था लूट और चोरी के वाहनों की बिक्री

इटावा एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए 11 अभियुक्तों में शामिल दीपू चौहान पुत्र स्वर्गीय अमर सिंह मैनपुरी में स्थित आरटीओ दफ्तर में दलाल का काम कर रहा था जो कि यह लूट और चोरी की गाड़ियों को कागजों में हेरफेर कर आम जनता के बीच साफ-सुथरी गाड़ी बता कर बेचता था।

पुलिस टीम द्वारा इस उत्कृष्ट कार्य करने पर पूरी टीम को ₹25000 का इनाम दिया गया।

Ajay Kumar
Ajay Kumarhttps://etawahlive.com/
पिछले 15 वर्षों से इटावा की हर छोटी बड़ी खबर पर नजर, पत्रकारिता पेशा नहीं सिर्फ जूनून, जनता की असली आवाज़। Call – 9045483031, 8864901414

Read more

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स