भरथना,इटावा। भरथना की शिक्षण संस्था होली प्वाइण्ट एकेडमी में छात्र-छात्राओं को मतदाता दिवस के अवसर पर जागरूक करने के लिए रैली व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत व विशिष्ट अतिथि तहसीलदार अशोक कुमार सिंह,नायब तहसीलदार सम्पूर्ण कुलश्रेष्ठ,खण्ड शिक्षा अधिकारी विष्णु कुमार आदि ने सहभागिता की।
बुधवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर किया गया। इस मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत ने कहा कि राष्ट्र के प्रत्येक व्यक्ति को मतदान के प्रति जागरूक व सजग रहना चाहिये। राष्ट्रहित में अपने मताधिकार का स्वतंत्र व निर्भीक होकर प्रयोग करना सभी की नैतिक व सामाजिक जिम्मेदारी है। साथ ही संस्था के चैयरमैन डा०प्रदीप चन्द्र पाण्डेय ने भी छात्र-छात्राओं को मतदान के अधिकार व उसकी महत्ता से रूबरू कराया तथा आगन्तुक अतिथियों का प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान अमित श्रीवास्तव, दीपक सिंह चैहान,अरुण मोटवानी,गौरव वर्मा,वरुण कुमार,आदर्श श्रीवास्तव, अमित गुप्ता,अवनीश शर्मा,आनंद तिवारी,सौरभ कुमार, सोनी बानिया आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।