Wednesday, November 6, 2024

दीन दुखियों की मदद करना पुण्यकार्य है-राघवेंद्र गौतम

Share

भरथना,इटावा। भरथना नगर क्षेत्र के दो दर्जन समाजसेवी व नेताओं ने नगर की सब्जी मंडी में स्थापित विहार के पूर्व मुख्य मंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर उनकी सौ वीं जन्म जयंती के अवसर पर पुष्पहार पहना कर उनके द्वारा किये गए कार्यो का वर्णन किया।

इस अवसर पर मोहल्ला मोती गंज रेलवे लाइन किनारे गणेश राइस मिल की नई बस्ती स्थित एक धर्मशाला में आयोजित कम्बल वितरण के दौरान कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पधारे सपा विधायक राघवेंद्र गौतम ने एक सैकड़ा से अधिक गरीब असहाय दीन दुखियों को कम्बल वितरण करते हुए कहा है कि समय-समय पर दीन दुखियों की सहायता करना पुण्य का कार्य है। इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि अजय कुमार गुल्लू यादव,बसपा नेता राजे तिवारी,पूर्व ब्लाक हरिओम यादव,पूर्व चेयरमैन मनोज पोरवाल, एड०सत्यप्रकास यादव राजा,विपिन कुमार, अनिल वर्मा,ब्रजविहारी सविता,राम विहारी,प्रदीप आढ़ती,राजेश यादव पण्डा सहित दो दर्जन से अधिक समाजसेवी व नेताओं की मौजूदगी उल्लेखनीय रही।

Ajay Kumar
Ajay Kumarhttps://etawahlive.com/
पिछले 15 वर्षों से इटावा की हर छोटी बड़ी खबर पर नजर, पत्रकारिता पेशा नहीं सिर्फ जूनून, जनता की असली आवाज़। Call – 9045483031, 8864901414

Read more

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स