Thursday, December 26, 2024

नमकीन फैक्ट्री मे खतरनाक कोबरा देख मचा हड़कंप, सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू

Share

इटावा । सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आलमपुर हौज स्थित एक नमकीन फैक्ट्री में 5 फ़ीट लम्बा नाग (कोबरा) देखकर अचानक हड़कंप कट गया। देर शाम खतरनाक कोबरा को घर मे देखकर वहां काम कर रहे कर्मचारी बेहद दहशत में आ गये। सूचना मिलते ही सर्पमित्र डॉ आशीष ने मौके पर पहुंच कर 5 मिनट में ही रेस्क्यू कर सभी कर्मचारियों को भय मुक्त कर दिया। फैक्ट्री मालिक ने जानकारी देते हुये बताया कि,हमने एक कोबरा सर्प को घर मे ही रखी रिफाइंड की टीन के पीछे बैठे देखा था। तब हमारे बेटे विकास राजपूत ने डॉ आशीष को फैक्ट्री में एक कोबरा सर्प के दिखाई देने की सूचना दी। डॉ आशीष ने उसे सुरक्षित रेस्क्यू कर उसके प्राकृत वास में ले जाकर सुरक्षित छोड़ दिया जिससे कोई भी जनहानि नही हुई। वहीं नगर पालिका परिषद इटावा के ब्रांड एम्बेसडर व मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया के यूपी कोर्डिनेटर वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी ने जानकारी देते हुये बताया कि,यह एक खतरनाक नर कोबरा था जिसमें खतरनाक न्यूरोटॉक्सिक विष मौजूद होता है । यदि कभी आपको किसी कोबरा या करैत का दंश (बाइट) हो भी जाये तो कृपया झाड़ फूंक या ढाक बजाने वाले तांत्रिक के पास जाकर पीड़ित का बहुमूल्य समय नष्ट न करें न ही उस समय घबराएं बल्कि,बिना समय गंवाये ही पीड़ित पुरुष या महिला को जनपद के इमरजेंसी वार्ड ले जाकर तत्काल एडमिट करायें और एंटीवेंनम ही लगवाएं क्यों कि,सर्पदंश का इलाज सिर्फ एंटीवेनम ही है झाड़ फूँक नही। उन्होंने कहा कि, जनपद इटावा में हमारी संस्था ओशन द्वारा लोगो को लगातार ही जागरूक करने का अब एक बड़ा असर हो चुका है कि,अब लोगो ने सर्पों या अन्य वन्यजीवों को मारना ही छोड़ दिया है इससे पूर्व जनता में ऐसा बड़ा बदलाव नही था । अब जागरूक होने के बाद से लोग सर्पमित्र डॉ आशीष को लगातार उनके नम्बर 7017204213 पर कॉल कर वन्यजीवों के दिखाई देने की सूचना देने लगे है। विदित हो कि, डॉ आशीष जनपद में डायल पुलिस सेवा 112 व वन विभाग के सहयोग से वन्यजीव व सर्प संरक्षण के कार्य मे लगातार ही लगे हुये है।

Ajay Kumar
Ajay Kumarhttps://etawahlive.com/
पिछले 15 वर्षों से इटावा की हर छोटी बड़ी खबर पर नजर, पत्रकारिता पेशा नहीं सिर्फ जूनून, जनता की असली आवाज़। Call – 9045483031, 8864901414
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स